Option Trading se Paise Kaise Kamaye
Option Trading Store Market का एक हिस्सा है जिसमें आप कुछ पैसे लगाकर कुछ ही घंटे में पैसे कमा सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानने से पहले हमें ट्रेडिंग जानना बहुत जरूरी है। स्टॉक मार्केट में यदि आप किसी भी स्टॉक को खरीदने हैं और उसे कुछ समय के बाद भेज देते हैं इस पूरे प्रक्रिया को ही ट्रेडिंग कहा जाता है। आज के समय में ट्रेडिंग बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो चुका है जहां देखो हर किसी की जुबान में स्टॉक मार्केट का नाम जरूर आता है और स्टॉक मार्केट का नाम आते ही ट्रेडिंग जरूर बोलते हैं। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना उतना भी सरल नहीं है जितना लोग बताते हैं पर यदि आपने थोड़े दिमाग के साथ और धैर्य के साथ स्टॉक मार्केट में ट्रेड करते हैं तो मैं आपको बता सकता हूं कि आने वाले 1 से 2 साल में आप अच्छा स्टॉक मार्केट से पैसे कमा सकते हैं। ट्रेडिंग में ही एक सेगमेंट है जिसे हम Option Trading बोलते हैं।
Option Trading Kya Hota hai ?
Option Trading में हम किसी भी स्टॉक का आने वाले कुछ समय में उसका भाव नीचे जाएगा या उसका भाव ऊपर जाएगा या दोनों में अनुमान लगाकर हम उसका कुछ प्रीमियम पे करके ट्रेड कर सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग में यदि भाव ऊपर जाएगा तो भी आप पैसे कमाते हैं और यदि भाव नीचे आता है तो भी आप पैसे कमाते हो पर याद रहे सबसे ज्यादा यदि किसी में नुकसान देखा गया है तो वह ऑप्शन ट्रेडिंग यदि आपने सही से डिसीजन लेकर ट्रेड नहीं किया तो आपको बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है। स्टॉक मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग वीकली एक्सपायर होता है यानी कि एक हफ्ते का ही होता है। ऑप्शन ट्रेडिंग में आपका किसी भी स्टॉक का जो करंट प्राइस है उसका पैसे नहीं देने पड़ते हैं उसका आपको एक प्रीमियम देना पड़ता है और इसका प्रीमियम उसके रियल प्राइस से बहुत ही काम होता है। मान लिया जाए किसी एबीसी कंपनी का एक शेर का प्राइस₹100 है तो उसका ऑप्शन का प्रीमियम 10 या 20 रुपए के आसपास होगी।
Call Option Trading
ऑप्शन ट्रेडिंग में यदि आपको लगता है की भाव ऊपर जाएगा तो उसे स्थिति मैं आप कॉल ऑप्शन बाय करते हैं। मान लिया जाए बैंक निफ्टी अभी 25000 में है और इसका प्रीमियम ₹200 प्रति स्टॉक के भाव से मिल रहा है। यदि बैंक निफ़्टी आज कल या Weekly Expiry होने तक 25100 पर क्लोज होता है तो अपने जो प्रीमियम दिया था उसका Price ₹300 हो जायेगा, यानी की आपको 100 रुपए का मुनाफा होता है।
Put Option Trading
पुट ऑप्शन भी इसी प्रकार का होता है पर इसमें भाव नीचे गिरने पर आपको मिलता है यदि आपने बैंक निफ़्टी 25000 वाला Put Option का Premium 200 रूपये में खरीदा और Bank Nifty का भाव weekly Expiry होने पर उसका 24900 हो जाता है तो आपका 200 रूपये वाला प्रीमियन का भाव 300 हो जायेगा।
Kya Real me Option Trading se Paise kama sakte hai ?
Option Trading से आप जरूर पैसे कमा सकते हैं पर ऑप्शन ट्रेडिंग को पहले जानना और समझना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आप बिना Knowledge के Trading करते हैं तो मैं यह लिखकर दे सकता हूं कि आप जरूर Lose करेंगे। Zerodha के Founder के हिसाब से Option Trading में प्रॉफिट करने वाले सिर्फ 5% Trader है, बाकी के 95% Retail Trader सिर्फ और सिर्फ Lose कर रहे हैं। अब आप समझ सकते हैं कि यदि Option Trading से प्रॉफिट करने वाले सिर्फ और सिर्फ 5% है तो Option Trading बिल्कुल भी Easy नहीं है। इसके लिए आपको प्रेक्टिस करना बहुत ही जरूरी है, भाव को समझना बहुत जरूरी है चार्ट को रीड करने आज बहुत जरूरी है।
Option Trading कैसे शुरू करे?
Mobile या Laptop होना चाहिए
ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपके पास सबसे महत्वपूर्ण जो है आपकी आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए। पहले के समय में ट्रेडिंग इतना डिजिटल नहीं था पर अब के समय में ट्रेडिंग फुली डिजिटल हो चुका है इसलिए आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल या लैपटॉप होना अति आवश्यक है।
Option Trading सीखे
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप एक छोटा सा कोर्स ले सकते हैं जिसमें आपको ट्रेडिंग का बेसिक जानकारी दी जाएगी। ट्रेडिंग में दो महत्वपूर्ण जानकारी होती है सबसे पहले चार्ट देखना दूसरा भाव को समझना यदि आप ट्रेडिंग में सक्सेस बनना चाहते हैं तो आप इन दो कैटेगरी में महारत हासिल करनी होगी।
Demat Account
Option Trading शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Demat Account ओपनिंग करना होगा। आप चाहे तो Zerodha या Grow Apps में अपना Demat Account Open कर सकते हैं।
छोटा Capital Add करे
Demat Account Open होने के बाद आप अपने Demat Account में छोटा Capital add करे। यदि आपके पास एक लाख है तो आप अपने डिमैट अकाउंट में उसका 5% ही ऐड करें। हम आपको 5% ऐड करने के लिए क्यों कह रहे हैं क्योंकि जब आप Beginner होंगे तो आप उस 5% Capital से सीखने की कोशिश करें कि मार्केट में रियल टाइम में क्या हो रहा है।
Daily Chart देखे
यदि आप ऑफसेट ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डेली रियल टाइम मार्केट में आकर चार्ट को देखना और उसे समझाना बहुत ही जरूरी है मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप डेली ऑप्शन ट्रेडिंग करें भले ही आप ट्रेंडिंग नहीं कर रहे हैं फिर भी आप डेली लाइफ मार्केट में आकर के चार्ट को देखें कि आज और अभी मार्केट का भाव कहां जा रहा है कल कहां था और आने वाले सप्ताह में कहां जा सकता है।
छोटा Amount से Option Trading करे
जब आपको थोड़ी सी भी नॉलेज ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में हो जाए और आप थोड़ा भी कॉन्फिडेंट हो जाएं तो आप छोटे अमाउंट से ऑप्शन ट्रेडिंग करें। ऑप्शन ट्रेडिंग में जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज है वह है आपका डिसिप्लिन इस फील्ड में वही 5% लोग कामयाब है जो डिसिप्लिन के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग में निवेश के फायदे और नुकसान
फायदे
- लिमिटेड जोखिम: ऑप्शन ट्रेडिंग में, आपका जोखिम सिर्फ उस प्रीमियम तक सीमित होता है, जो आपने ऑप्शन खरीदने पर दिया होता है।
- उच्च लाभ की संभावना: सही रणनीति और मार्केट के दिशा का सटीक अनुमान लगाकर, कम निवेश में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
- लचीलापन: ऑप्शन ट्रेडिंग में आप बाजार की किसी भी दिशा (बुलिश, बियरिश या स्थिर) में लाभ कमा सकते हैं। कॉल ऑप्शन खरीदकर आप बाजार में उछाल का लाभ उठा सकते हैं, और पुट ऑप्शन से गिरावट का फायदा।
- हेजिंग के लिए उपयोगी: ऑप्शन ट्रेडिंग का उपयोग हेजिंग के रूप में किया जा सकता है ताकि आपके अन्य निवेशों के जोखिम को कम किया जा सके।
- कम पूंजी की आवश्यकता: स्टॉक खरीदने के बजाय ऑप्शन खरीदने पर कम राशि की जरूरत होती है, जिससे नए निवेशक भी ट्रेडिंग में हिस्सा ले सकते हैं।
नुकसान
- समय की सीमा: ऑप्शंस की एक समाप्ति तिथि होती है। अगर आपकी भविष्यवाणी सही नहीं निकली और एक्सपायरी डेट तक स्टॉक आपके पक्ष में नहीं गया, तो आप अपने निवेश को खो सकते हैं।
- जटिलता: ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉल, पुट, स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी जैसे कई कारक होते हैं, जो इसे जटिल बना सकते हैं। बिना अच्छी जानकारी के निवेश करना जोखिमभरा हो सकता है।
- पूरी पूंजी का नुकसान: अगर आप गलत समय पर निवेश करते हैं या मार्केट सही दिशा में नहीं जाता, तो आपका पूरा निवेश डूब सकता है।
- तेजी से मूल्य घटाव: ऑप्शंस का मूल्य समय के साथ घटता है (थीटा डिके), जिससे सही दिशा में मार्केट जाने के बावजूद नुकसान हो सकता है अगर समय रहते सही निर्णय न लिया जाए।
- बाजार की अस्थिरता: ऑप्शन ट्रेडिंग अस्थिर बाजारों में जोखिम बढ़ा सकती है क्योंकि मार्केट की छोटी सी हलचल भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।