Cibil score online Check करना बहुत ही जरुरीहै| आज के समय में यदि किसी भी व्यक्ति को लोन लेना है या क्रेडिट कार्ड लेना है उसके लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है वह Cibil Score होती है यदि आपका Cibil Score अच्छा है तो बैंक के द्वारा आपको लोन मिल जाता है, और क्रेडिट कार्ड भी आपको मिल जाता है| परंतु यदि आपका Cibil Score खराब है तो आपको लोन मिलने में कई सालों का वक्त लग सकता है। जी हां दोस्तों आज के समय में खराब Cibil Score होने पर कोई भी बैंक उसे व्यक्ति को लोन देना नहीं चाहता है। Cibil Score एक व्यक्ति का कर्ज लेनदेन का वैल्यू क्या है यही दर्शाता है। आप ही सोचिए यदि कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगने के लिए आए और यदि आप जानते हैं कि वह व्यक्ति सही नहीं है वह व्यक्ति अन्य व्यक्तियों से भी पैसा लिया था और उसे वापस नहीं किया तो क्या आप उस व्यक्ति को पैसा देंगे, जी हां बिल्कुल सही सोचा कि आप उसे व्यक्ति को पैसा नहीं देंगे। यही सोच बैंक भी रखता है यदि कोई भी व्यक्ति पिछले वर्ष या कभी भी लोन लिया हो और उसने लोन का Payment समय पर नहीं किया हो तो यह चीज एक बैंक देख करके उस व्यक्ति को लोन देने से इनकार कर देता है।
Cibil score online कैसे देखे
आज के समय में सिविल स्कोर ऑनलाइन देखने के लिए बहुत से तरीके हैं| मार्केट में बहुत से ऐप है जो आपको सिविल स्कोर दिखाते हैं, पर आप सिविल स्कोर मात्र चार वेबसाइट के द्वारा चेक करें क्योंकि यही चार वेबसाइट है यही चार संस्था है जो सिविल स्कोर रिपोर्ट जनरेट करती है। Cibil score online देखने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर जो प्रीवियस लोन में अपने मोबाइल नंबर दिया हो एवं ईमेल आईडी के सहायता से अपना सिविल स्कोर जनरेट करके देख सकते हैं।
CIBIL Score Online देखे Step by Step
- Cibil Score Online देखने के लिए आपको Cibil ट्रन्सूनिओन के अधिकारिक website https://www.cibil.com/ जैसे ही आप Cibil Tranunion के Home Page में Enter होंगे आपको Get Your Free Cibil Score का Button दिखाई देगा उसमे आप Click करे|
2. Get Your Free Cibil Score में Click करने के बाद स्क्रीन में एक पेज ओपने होंगा जिसमे आपको अपना Email Id, Password, आपका First Name Last Name Enter करना है|
3. आब आपको अपना Pan Card का Number, DOB, Pin Code एवं अपना Mobile Number Enter करने के बाद Accept & Continue वाले Button पर Click करे| जैसे ही आप Click करेंगे आपके Mobile एवं Email Id पर OTP आयेगा| OTP Enter करने के बाद आपका Cibil Score pdf डाउनलोड हो जायेगा|
Cibil score को सही कैसे रखे
EMI Payment on Time: सिबिल स्कोर को सही रखने के लिए आपने जो भी लोन लिया है उसे लोन का EMI समय पर जरूर ध्यान से भरे। आप एक भी EMI को Bounce नहीं करें, यदि आपने एक भी EMI को Bounce करते है और Late EMI Payment करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।
Settlement करने से बचे : सिबिल स्कोर को सही रखने के लिए आप जो भी एक्जिस्टिंग लोन है उसे लोन का कभी भी सेटलमेंट ना करें उसे लोन को आप पूरा चुका दें आमतौर पर यह देखा गया है कि यदि आप एक या दो एमी नहीं दे पाते हैं तो आपको बैंक सेटलमेंट करने के लिए बोलता है और उसे सेटलमेंट में ज्यादा पैसे लगते हैं तो बैंक बोलता है कि ऐसा करें कि आप इतना पैसे कम दे और आप लोन का सेटलमेंट कर ले पर याद रखें आप जो पैसे नहीं देते हैं जितना आपको राइट ऑफ होता है वह पैसे आपके स्कोर कार्ड में लाइफटाइम दिखता है और यह चीज देखकर कोई दूसरा बैंक आपको लोन देने से इनकार कर देता है इसलिए आप ध्यान रखें कि कभी भी सेटलमेंट होता है तो आप पूरे पैसे पेमेंट करें।
3 month में अपना Cibil score online चेक हमेशा करे।
यदि आप अपना सिबिल स्कोर सही रखना चाहते हैं तो यह विशेष तौर पर ध्यान दें कि हर तीन माह पर अपना सिविल स्कोर ऑनलाइन जरूर चेक करें क्योंकि उससे आपको पता होगा कि आपने जो भी लोन लिया है उसका एमी जो आपने पेमेंट किया है वह टाइम पर पेमेंट हुआ है या नहीं यदि आपने कोई भी एमी टाइम पर दिया है और यदि उसका पेमेंट दिले दिख रहा है तो जिस बैंक से अपने लोन लिया है उसे बैंक से जाकर आप संपर्क करके उसको सही कर सकते हैं। 3 माह में अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन चेक करने से आपको अपने लेनदेन की सभी जानकारी रही।
3 महीने में Cibil score सही करे।
यदि किसी कारणवश आपका सिबिल स्कोर खराब हो चुका है और यदि किसी भी बैंक से लोन नहीं मिल रहा है तो इसका आप अपना सिविल स्कोर सही करें। हम जो स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं यदि आप उसे चीज को फॉलो करेंगे तो आप कुछ ही दिनों में अपना सिविल स्कोर सही कर सकते हैं और आपके बैंक के द्वारा लोन भी मिल सकता है।
- Small Consumer Loan : यदि आपका सिविल स्कोर खराब हो चुका है और इसे सुधारना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट उपाय है कि आप छोटे कंज्यूमर लोन ले जो की तीन से 6 महीने तक का होता है और आप उसे छोटे कंज्यूमर लोन का भुगतान समय से पहले करें देखिएगा इससे आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी सही हो जाएगा।
- समय पर भुगतान करें: सभी क्रेडिट कार्ड बिल, लोन की EMI, और अन्य वित्तीय दायित्वों का समय पर भुगतान करना सबसे महत्वपूर्ण है। समय पर भुगतान से आपके स्कोर में सुधार होगा
- क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग करें: क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से कम उपयोग करने की कोशिश करें। उच्च उपयोग दर से स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। एवं क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय से पहले करने से भी आपका क्रेडिट स्कोर सिविल स्कोर बहुत ही अच्छा हो जाता है।
- मिश्रित क्रेडिट प्रोफाइल बनाएं: सिर्फ क्रेडिट कार्ड ही नहीं, बल्कि लोन भी समय-समय पर लें और उनका समय पर भुगतान करें। इससे आपके क्रेडिट मिक्स में सुधार होगा||
1 thought on “Cibil Score online कैसे सही करे, जाने पूरी प्रक्रिया 700 Cibil score करने का।”